होली का त्यौहार
-----------------------
होली के हर्षित बेला में,
मन रंगों से सराबोर हो,
झूम उठे अम्बर-धरा,
बहती सतरंगी धारा हो।
छायें खुशियों की बहार,
हर्षित सारा परिवार हो,
मिले मित्रों की टोलियां,
पड़ोसियों संग खेलों होली।
गीले शिकवे सब दूर हो,
मन में तरंग अपार हो,
मस्ती के धुमधाम में,
झूमती होली का त्यौहार है।
होली शुभ हो..मदमस्त हो…
शब्द एवं चित्र
रेणुका श्रीवास्तव
https://www.facebook.com/PhulkariRenuka/
#hindiquotescollection #renukasrivastava #phulkari #gulistansahitya #renuka #lucknow #hindiwriter #hindipoem #lifestyle #motivationalquotes #motivation #motivationaldunia# hindiquotes #hindi #India
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें