दो रोटी की दरकार (कविता)

भीड़भरे उस हाल के

गहमागहमी माहौल में

गूंजती थी छोटू की पुकार

छोटू के डगमग पांव

डोलते हुए चकरघिन्नी सा 

पहुंचता था सबके पास

उसके पास होता था

कभी जग-गिलास

कभी केतली-कुल्हड़

कभी स्वाद वाली प्लेटें 

भागमभाग के दौर में

कैसे ठड़ी पड़ जाती है 

क्षुधा से तिलमिलाती

उसके भूख की ज्वाला

वह कह नहीं पाता

उसे भी दरकार है 

दो रोटी की

जिसे खाकर मिटाता वह

अपने भूख की बेचैनी

वह फिर भी नहीं रुकता

दौड़ता है सबके पास

पोछता है पसीना

अपने ही गमछे से

ऐसे में भी वहां बैठे लोगों में

सोच नहीं बनता है

जो उसे देख सकें

जो सोच सकें कि

वह है पालनहारा 

अपने परिवार का

वह है रखवाला 

अपने भाई-बहन का

लाठी है बूढ़े बाप का

और राजदुलारा है 

अपनी मां का।।।।


2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Heart touching lines

बेनामी ने कहा…

Its use in numerous countries is introduced with a stress on Indian zero and its transmission. The world acceptance of zero was not with out opposition/problems. People celebrated the third millennium on January 1, 2000. They celebrated the passing of only 1999 years since, when the calendar was arrange, no year zero was specified. Most individuals could not grasp why the third millennium and twenty-first century started on January 1, 점보카지노 2001 AD, although one may forgive the original calendar error.