नववर्ष के आगमन के शुभ अवसर पर
उदितमान किशोरों के लिए - - -
नव वर्ष में नये उमंग से ,
महकाओं खुशियों का संसार।
उछल- कूद कर धूम धड़ाका ,
सब फूलों सा खिलते जाओ तुम।
बाटों प्रेम भाव छोटों से ,
बुजुर्गों का करो सम्मान बड़ा ।
मित्रवत हो व्यवहार साथियों से,
बहनों से हो स्नेह सानिंध्य ।
ऐसा हो आदर्श आचरण तुम्हारा,
गुरुजन दे नित आशीर्वाद नया ।
तभी होगा सफल जीवन तुम्हारा,
होगा नये वर्ष का सम्मान सुनहरा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें