धीरे-धीरे बहती जिंदगी में ,
मैं ढ़ूढ़ रहा हूँ जीवन का किनारा।
देखो ,मेरे साथ ही बह रही है ,
दरिया में बहता, मेरा अपना साया।
तन्हा पड़ गया हूँ, तो क्या हुआ ,
हौसला मेरा बुलंदियों पर है।
फूलों की खुशबू साथ-साथ है,
नाव को बना लिया है सहारा।
ढ़ूढ़ना है हर हाल में अपनी मंजिल ,
क्योकि पतवार मेरे हाथ में है ।
हमराह बन गयी है बहती दरिया,
इसलिए मिल जाएगा, मुझे किनारा।
बढ़ता ही जाऊंगा पल-पल आगे,
कभी कहीं भी नहीं करना है,आलस्य ।
सही हो सामंजस्य ,सोच-सलिका व मेहनत से,
कठिन नहीं है कभी, मंजिल को पाना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें