लाॅकडाउन के इस दौर में
सेवाभाव से जुटे हुए है जो लोग
उन समर्पित वीर योद्धाओं को
नमन करते है, हम आज।
डाक्टर, नर्स, सफाईकर्मी
पत्रकार और पुलिस के साथ
जो लोग भूखे बंदों को
भोजन कराते है, चारो ओर।
जिन्हें परवाह नहीं है, अपने जान की
वही निडर व साहस से पूर्ण है
उन वीर कर्म योद्धाओं के लिए
हम श्रद्धा से शीश झुकाते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें